Computer के Screen Record कैसे करे?

 

Computer के Screen Record कैसे करे?

आजका टॉपिक है की लैपटॉप कंप्यूटर के Screen Record कैसे करे? (PC Screen Record Kaise Kare) वो भी बिलकुल फ्री में. अगर आप एक Youtuber हो तो यह पोस्ट आपके बहुत काम का हो सकता है. अगर आप कुछ ऐसा विडियो बनाना चाहते है जिसमे आपको अपने PC के स्क्रीन को दिखाना है तो आपको Screen Record करना होगा उसके बाद ही आप अपने विडियो पर अपने pc स्क्रीन को दिखा सको गे. तो जादातर जो लोग Youtube पर विडियो डालते है उनको Screen recorder की जादा जरुरत होते है
अगर आप इन्टरनेट पर कोई screen recorder सॉफ्टवेर डाउनलोड करने इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको बहुत ऐसा software मिलेगा लेकिन जादातर पेड version होता है जिसको इस्तेमाल करने के लिए खरीद ना पड़ता है. लेकिन आज मैं जो सॉफ्टवेर आप लोगो के साथ शेयर करने जा रहा हु वो बिलकुल फ्री है, और इस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करके आप फुल HD में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हो.
computer-screen-record-kaise-kare

कंप्यूटर के स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करे ?


जिस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करके आज हम PC Screen Record करने वाले है उस सॉफ्टवेर का नाम है "VSDC" यह एक विडियो एडिटिंग Software है जिसके ऊपर मैं पहले ही एक पोस्ट कर चुके है, तो आप इसी software को इस्तेमाल करके अपने PC screen को भी Record कर सकोगे, कैसे निचे मैं step बता दिया है.


पहले आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके Software को डाउनलोड करे उसके बाद उसके बाद इनस्टॉल करे, इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे तो आपको निचे की तरह कुछ option मिलेगा आप उसमे से "Screen Capture" पर क्लिक करे.

pc-screen-record-kaise-kare

अब अपके सामने एक box आयेगा आप उसमे से अपने हिसाब से Settings changes कर सकते हो अगर कुछ changes नहीं करना है तो आप सिर्फ विडियो को कहा save करना है वो select करे "Browse" पर क्लिक करे, उसके बाद निचे लाल "Start Recording" पर क्लिक करे. Recording जब ख़तम होगा तब आप keyboard के "Shift+F5" पर क्लिक करे, विडियो auto आपने जिस जगा select किया है वोह Save हो जायेगा.

कंप्यूटर के Screen Record करे बिलकुल फ्री में

हो गया बिलकुल मुम्फ्त में कंप्यूटर स्क्रीन रिकॉर्ड करना, अब आप इस विडियो को इसी VSDC software से एडिट करने Youtube पर अपलोड कर सकते हो.
तो उम्मीद करते है आजका यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है और आपने सिख चुके है की laptop कंप्यूटर के screen record कैसे करते है, यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो पोस्ट को जितना हो सके आपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

1 ટિપ્પણી(ઓ):

ટિપ્પણી(ઓ)
21 જુલાઈ, 2021 એ 11:43 PM વાગ્યે delete

This really is this kind of famous fickle. After i benefit experiencing internet sites of which continue being this bikers associated with giving the latest assets puritanical concerning alienate. Say while using organize. Here's the decline associated with actual that ought to end up being shown moreover rarely this domineering untruths that may be to the unique web-sites. Hebrew translater in Dubai

Reply
avatar