લેબલ मोबाइल एप्स बनायें करोड़ो कमायें સાથે પોસ્ટ્સ બતાવી રહ્યું છે. બધી પોસ્ટ્સ બતાવો
લેબલ मोबाइल एप्स बनायें करोड़ो कमायें સાથે પોસ્ટ્સ બતાવી રહ્યું છે. બધી પોસ્ટ્સ બતાવો
मोबाइल एप्स बनायें करोड़ो कमायें, 3 Successful Apps की कहानी | Mobile Apps Banaye

मोबाइल एप्स बनायें करोड़ो कमायें, 3 Successful Apps की कहानी | Mobile Apps Banaye

 

मोबाइल एप्स बनायें करोड़ो कमायें, 3 Successful Apps की कहानी | Mobile Apps Banaye

App Success Story In Hindi – मोबाइल ऐप्स :

Mobile क्रांति आने से बहुत से लोग Android और Ios Mobile apps बनाने की रेस में लगे हैं. Mobile पर बार बार किसी वेबसाइट को खोलने की बजाय उसके apps download करना बढ़िया विकल्प हैं. ये छोटे छोटे एप्स मोबाइल स्क्रीन के अनुरूप होते हैं और तेजी से काम करते हैं. कितनी ही e-commerce कम्पनियाँ अपने एप्स को promote करने के लिए एप्स से शॉपिंग करने पर ज्यादा बढ़िया offers देती हैं.

इसके अलावा Mobile Games और कार्यक्षमता बढ़ाने वाले कितने ही Apps हर रोज़ लांच किये जाते हैं. समय और मेहनत की बचत के साथ ही मनोरंजन  करने वाले ये एप्स न सिर्फ हमारे लिए काम आसान करते हैं साथ ही इन्हें बनाने वाले भी अच्छी कमाई करते हैं. इस पोस्ट में हम आपको 3 सफल और कमाऊ apps के बारे में बतायेंगे और यह भी कि किस प्रकार आप भी एप्स बना सकते हैं.

Candy Crush Saga Success Story In Hindi – कैंडी क्रश सागा :

– मोबाइल गेम्स में हर उम्र के लोगों की पहली पसंद बने इस एप्प को बनाने वाले London के गेम स्टूडियो King Digital Entertainment PLC  को Activision Blizzard ने 23 फरवरी 2016 को 5.9 बिलियन डॉलर में खरीद लिया.

– लन्दन के गेम स्टूडियो King Digital Entertainment PLC ने कैंडी क्रश सागा सन 2012  में पहली बार लांच किया था. इस एप्प की इतनी भारी कीमत अदा करने की वजह ? आंकड़ों पर गौर करे तो यह माना जाता है कि कैंडी क्रश सागा गेम हर रोज $1,000,000 (6.6 करोड़ रुपये) की कमाई करता है.

– मुफ्त में डाउनलोड होने वाला यह गेम खेल के दौरान किसी कठिन लेवल को पार करने या Game boost करने के लिए कुछ in-app purchase के लिए 1-2$ डॉलर लेता है. अनुमान है कि मात्र 2-5 % app users ही in-app purchase करते हैं,  पर एक ऐसा गेम जिसे हर रोज़ 9 करोड़ से ज्यादा लोग खेलते है और 1 करोड़ से अधिक नए लोग डाउनलोड करते हैं, इतनी कमाई करे तो कोई आश्चर्य की बात क्या.

Candy crush daily earning

कैंडी क्रश सागा

Dailyhunt News App Success Story In Hindi – डेलीहंट :

– एक ऐसा app जिसने 3 साल में सफलता के झंडे गाड़ दिए, वह है Dailyhunt. शुद्ध रूप से भारतीय यह app एक न्यूज़ पोर्टल है, जहाँ पर आप 12 भारतीय भाषाओँ में 200 से अधिक Newspaper, magazines और ebooks मुफ्त में पढ़ सकते हैं.

– इस एप्प पर हर रोज़ 1 लाख से अधिक news articles पब्लिश किये जाते हैं. 9 करोड़ से अधिक लोगों ने इसे install किया है और Dailyhunt app पर एक महीने में करीब 3 billion ( 3 अरब ) से अधिक pageviews दर्ज किये जाते हैं.

– Dailyhunt का नाम पहले Newshunt था और सन 2009 में उमेश कुलकर्णी और चन्द्रशेखर सोहोनी ने मिलकर बनाया था. सन 2011 में बिजनेसमैन वीरेंद्र गुप्ता की नजर इस एप्प पर पड़ी और उन्होंने इसे खरीद लिया. वीरेंद्र गुप्ता बिजनेसमैन बनने से पहले 13 सालों तक एक Telecom industry में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे.

Virendra gupta Dailyhunt news app

वीरेन्द्र गुप्ता का  डेलीहंट न्यूज़ एप्प

– वीरेन्द्र ने भांप लिया था कि मोबाइल क्रांति आने वाली है और उन्होंने NewsHunt पर सही दांव लगाया. वीरेंद्र गुप्ता ने app को नया लुक दिया, कमियों को दूर किया और बड़े स्तर पर प्रोमोट किया. नतीजा यह कि आज Dailyhunt दुनिया के 19 देशों के news apps की श्रेणी में Number 1 app है.

फ्लैपी बर्ड – Flappy Bird App Success Story In Hindi :

– सन 2013 में वियतनाम के एक app developer Dong Nguyen ने यह गेम बनाया था. देखने में सरल, साधारण पर खेलने में कठिन यह गेम मई 2013 में लांच किया गया और जनवरी 2014 में सफलता के शीर्ष पर पहुँच गया. Dong Nguyen के अनुसार इस गेम से उन्हें हर रोज़ $50,000 (33 लाख रूपए) की कमाई Ads के माध्यम से हो रही थी.

– इतनी सफलता और कमाई के बावजूद भी Dong Nguyen ने 10 फरवरी 2014 को Flappy Bird को games store से इसलिए हटा लिया क्योंकि उन्हें लगा लोग इसे खेलने में कुछ ज्यादा ही समय व्यर्थ कर रहे हैं.

– बहरहाल Flappy Bird के हटने के बाद सैकड़ों ऐसे गेम्स बाज़ार में आये जोकि Flappy Bird की हुबहू कॉपी से थे. इनमे से कुछ गेम्स ने Flappy Bird की अनुपस्थिति का फायदा उठा करके कमाई तो की पर ‘फ्लैपी बर्ड’ की लोकप्रियता के बराबर नहीं पहुँच पाए.

मोबाइल गेम flappy बर्ड

Dong Nguyen का Flappy Bird गेम एप्प

मोबाइल एप्स कैसे बनाये – How To Make Mobile Apps In Hindi :

– इन 3 उदाहरण से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि किस प्रकार एक सफल एप्प कमाई का एक बेहतरीन स्रोत बन सकता है. एक अच्छा एप्प बनाने के लिए एक fresh idea होना चाहिए या किसी पुराने आईडिया को सुधारने का कोई उपाय आपके पास हो. आप किसी एप्प डेवलपर से मिलकर अपने इच्छानुसार एप्प बनवा सकते हैं.

– एप्प बनाने का तरीका सीखने के लिए कई ऑनलाइन कोर्स Udemy, Udacity, Coursera जैसी वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त YouTube पर भी सैकड़ों ऐसे विडियो हैं जिन्हें देखकर आप apps बनाना सीख सकते हैं.

– कुछ ऐसी वेबसाइट्स भी हैं जिसकी मदद से आप free में, सिर्फ कुछ steps follow करके अपना App बना सकते हैं, बदले में आपकी होने वाली कमाई से कुछ हिस्सा उस वेबसाइट को मिलता रहेगा. सबसे अच्छा तरीका तो यह है कि आप खुद Programming सीख कर एप्प बनाना सीखें. 

आपका यह हुनर व्यर्थ नहीं जायेगा क्यूंकि लाखों ऐसी Websites हैं जोकि अपना Mobile Apps बनवाना चाहती है. UpworkFiverrFreelancer जैसी वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाकर आप App Design, निर्माण से जुड़े ढेरों काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

माइंड रिलैक्स करने वाले 7 Apps | Mind Relaxing Apps