લેબલ Computer Se Duplicate File સાથે પોસ્ટ્સ બતાવી રહ્યું છે. બધી પોસ્ટ્સ બતાવો
લેબલ Computer Se Duplicate File સાથે પોસ્ટ્સ બતાવી રહ્યું છે. બધી પોસ્ટ્સ બતાવો

Computer Se Duplicate File, Folder, Video Delete Kaise Kare

 

Computer Se Duplicate File, Folder, Video Delete Kaise Kare

कंप्यूटर में अगर बहुत जादा files होता है तो उन files में से बहुत से Duplicate फाइल भी होता है, इधार Duplicate फाइल के मतलब same फाइल, मतलब आपके किसी एक folder में एक ही movie 2, 3 है, तो आजके इस पोस्ट में हम बताने वाले है अगर आपके कंप्यूटर में Duplicate files बहुत जादा है तो आप उन सभी Duplicate files को एक क्लिक करके कैसे find करोगे साथ ही डिलीट कैसे करोगे.

Duplicate files को कंप्यूटर से डिलीट करने पर फायदा ही फायदा है, सबसे पहले जो फायदा आपको मिलेगा वो ही आपके storage बड़ेगा, कंप्यूटर पहले से fast काम करेगा, तो चाहिए देखते है Duplicate files, video, movies को एक क्लिक में डिलीट कैसे करते है.
duplicate-file-delete-kaise-kare

Computer Se Duplicate File Delete Kaise Kare ?


Step 1. सबसे पहले आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके Duplicate Cleaner software को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर डाउनलोड करे.


Step 2. Software को डाउनलोड करने के बाद simple इनस्टॉल करे, इनस्टॉल करना बहुत आसन है, बाकि software जैसे इनस्टॉल करते है उसी तरह इनस्टॉल करे.

Step 3. इनस्टॉल होने के बाद Software को ओपन करे, कुछ निचे की तरह ओपन होगा, Left साइड पर देखिये आपको आपके कंप्यूटर के सभी Drive दिखेगा आप जिस drive के Duplicate फाइल डिलीट करना चाहते है उस drive को select करे, उसके बाद Start scan पर क्लिक करे.

duplicate-delete-kaise-kare

Step 4. Start scan पर क्लिक करते ही आपके scan का काम शुरु हो जायेगा, आब आपको scan complete होने तक wait करना होगा.

duplicate-files-delete-kare

Step 5. Scan Complete होने के बाद कुछ निचे की तरह रिजल्ट आपके सामने show करेगा, जिस drive को आपने scan किया अगर उस drive में कोई भी Duplicate files होता है तो आपको निचे की तरह दिखेगा. जितने files है सबको select करे और File removal पर क्लिक करे.

duplicate-file-delete

Step 6. आब आपके सामने एक conform मेसेज आयेगा आप simple डिलीट files पर क्लिक करे आपके सरे Duplicate फाइल डिलीट हो जायेगा.

duplicate-file-delete-kaise-kare

Duplicate Cleaner software का जो लिंक हम उपर दिया है वो सिर्फ 15 दिन के लिए फ्री है तो आप जितना जल्दी हो सके Duplicate फाइल को डिलीट करे.

सायेद आपको ये पोस्ट उतना काम का नहीं लग रहा हो लेकिन बिस्वास करे ये Duplicate files डिलीट करना एक कंप्यूटर के बहुत जरुरी है, डिलीट करने के बाद आपको फायदा मिलेगा.

तो उम्मीद करते है ये पोस्ट आपके काम आयेगा, अगर पोस्ट helpful लगता है तो शेयर करे, पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट करे.